AIIMS Raipur: डॉक्टर्स की जबरदस्त कामयाबी, 13 साल के बच्चे के फेफड़े से निकाली पिन

- VP B
- 04 Jul, 2025
AIIMS रायपुर के डॉक्टर्स ने मेडिकल फील्ड में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 13 साल के एक बच्चे के फेफड़े में फंसी पिन को बिना किसी बड़ी सर्जरी के सफलतापूर्वक निकाला गया। यह ऑपरेशन विशेषज्ञता और सावधानी का बेहतरीन उदाहरण है।
AIIMS Raipur: रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में चिकित्सकों ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर 13 वर्षीय बालक के फेफड़े से धातु की पिन सफलतापूर्वक निकाली। बालक पिछले दो सप्ताह से सीने में दर्द, तेज बुखार और खांसी में खून की शिकायत के साथ 30 जून को एम्स के ट्रॉमा और आपातकालीन विभाग में पहुंचा था।
जांच में पता चला कि बालक ने खेलते समय मुंह में दबाई पिन को खांसते वक्त निगल लिया था, जो उसके बाएं फेफड़े के निचले हिस्से की श्वासनली में फंस गई थी। एक्सरे से पिन की स्थिति की पुष्टि हुई। इसके साथ ही निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दिए। फेफड़े को नुकसान और रक्तस्राव से बचाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप जरूरी था।
एम्स की बहुविषयक चिकित्सक टीम ने वीडियो ब्रोंकोस्कोपी के जरिए पिन का सटीक स्थान ढूंढा और विशेष उपकरणों से सावधानीपूर्वक उसे निकाला। मामूली रक्तस्राव को टेम्पोनाड और एड्रेनालिन से नियंत्रित किया गया। प्रक्रिया बिना किसी जटिलता के सफल रही। अगले दिन बालक को एंटीबायोटिक्स और फिजियोथेरेपी के निर्देशों के साथ छुट्टी दे दी गई।
चिकित्सकों ने बताया कि फेफड़े में फंसी वस्तु समय पर न हटाई जाए तो सांस की नली में रुकावट, संक्रमण या स्थायी क्षति हो सकती है। उन्नत ब्रोंकोस्कोपी तकनीक से ऐसी जटिलताओं से बचा जा सकता है। सर्जरी में डॉ. रंगनाथ टी. गंगा, डॉ. अजय बेहेरा, डॉ. प्रवीण दुबे, डॉ. राहुल चक्रवर्ती, डॉ. देवेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. चंदन डे और डॉ. शमा खान शामिल थे। एम्स निदेशक ले. जनरल अशोक जिंदल ने टीम को बधाई दी।