अभनपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

अभनपुर। राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कल्पतरू प्लांट के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में ईवी स्कूटी को ठोकर मारी। हादसे में मृतक युवक की पहचान शुभम जांगड़े (23 वर्ष), निवासी बोरिया खुर्द के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक रुद्रा प्रताप मारकंडे (22 वर्ष), निवासी सिवनी और वर्तमान में रायपुर के निवासी हैं। रुद्रा को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।