थाने पहुंची बहू तो शासकीय सेवक ससुर को लगा सदमा, पुलिस कस्टडी में हो गई मौत
भोपाल। शहर के ऐशबाग क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद पीडब्ल्यूडी कर्मचारी ससुर की सदमे में मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने पुलिस की डांट फटकार के बाद मौत होने का आरोप लगाया है, तो वही पुलिस ने पूरे आरोप से इनकार किया है। मृतक की पत्नि रुबीना का कहना है कि पति को घबराहट हो रही थी, यह बात उन्होंने एसआई अनिल श्रीवास्तव को भी बताई।
एसआई अनिल श्रीवास्तव ने अस्पताल जाने की अनुमति नहीं दी। पति के हाथ-पैर अकड़ने लगे। इस पर एसआई ने कहा कि ड्रामा कर रहा है, तुझे लॉकअप में बंद कर डंडे मारूंगा। इसके बाद वे बेसुध होकर गिर पड़े। आनन-फानन में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दरअसल दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कराने पहुंची बहू और उसके परिजनों की ससुर व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों से बहस हो गई। हंगामा और विवाद बढऩे पर ससुर की तबियत बिगडऩे लगी। बेसुधी की हालत में परिजन उन्हें हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस हिरासत में मारपीट से मौत होने के आरोप भी लगाए।
आनन-फानन में आला पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंच गए। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए। फुटेज से साफ हो रहा है कि थाने में अधेड़ की तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
डीसीपी जोन-एक प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बाग फरहत अफ्जा निवासी अकरम खान पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी थे। बुधवार रात उनकी 19 साल की बहू दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कराने ऐशबाग थाने पहुंची। साथ में उसके परिजन भी थे। जानकारी मिलते ही अकरम खान भी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने बहू व उनके परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नौबत विवाद की निर्मित हो गई।
दोनों पक्षों के बीच थाने में ही बहस होने लगी। इस बीच अचानक अकरम खान की तबियत खराब होने लगी। वह बेसुध से हो गए। परिजन फौरन उन्हें हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने थाने में मारपीट की घटना से इनकार किया है।