एमपी कांग्रेस में बदलाव का दौर जारी, प्रदेश के बाद जिला संगठनों में बदलाव करेगी कांग्रेस

भोपाल। विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव हारने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब जिला और ब्लॉक अध्यक्ष को भी बदलने की तैयारी है। पिछले महीने राजधानी में हुई मप्र कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिवों को जिलों का प्रभार सौंपा गया था। उन्हें जिलों का दौरा कर एक महीने में ग्राउंड रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपने को कहा गया है।
इस रिपोर्ट के आधार पर जनवरी से जिलों में संगठन स्तर पर बदलाव किया जाएगा। कई जिलाध्यक्षों से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष बदलेंगे। जानकारी के मुताबिक जिलों का प्रभार मिलने के बाद अधिकतर प्रदेश पदाधिकारियों ने जिलों का दौरा शुरू कर दिया है। संगठन ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए कुछ पैरामीटर तय किए हैं। जिला प्रभारियों को इन्हीं पैरामीटर्स के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। पार्टी ने जिला प्रभारियों को बिना किसी दबाव के निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से रिपोर्ट तैयार करने का कहा है, ताकि संगठन की वास्तविक जमीनी हकीकत सामने आ सके। पिछले महीने राजधानी में हुई कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। इनमें वार्ड कमेटी और ग्राम पंचायत कमेटी बनाने, जिला और ब्लॉक की प्रत्येक कमेटी में 32 प्रतिशत महिलाओं का प्रतिनिधित्व अनिवार्य करने आदि शामिल थे।
मप्र कांग्रेस कमेटी इन निर्णयों के क्रियान्वयन की दिशा में कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद अक्टूबर के आखिर में प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की थी। इसमें 17 प्रदेश उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 84 प्रदेश सचिव और 56 संयुक्त सचिव शामिल हैं। इसके अलावा पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, अनुशासन समिति, डीलिमिटेशन कमेटी, विशेष और स्थाई आमंत्रित सदस्यों के नामों की घोषणा की गई थी।
जिलों के प्रवास पर हैं प्रभारी, सह प्रभारीः
मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है कि प्रभारी और सह प्रभारी जिलों के प्रवास पर पहुंच गए हैं। वे निर्धारित पैरामीटर्स के आधार पर गांव-गांव से रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। सभी जिलों की रिपोर्ट एग्जाई होने के बाद संगठन के विस्ताव को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।