Share Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसक्स 200 अंक लुढ़का, जानिए निफ्टी का हाल

Share Market: मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत की। सुबह 9:43 बजे सेंसेक्स 234 अंक (0.29%) नीचे 81,139 पर और निफ्टी 64 अंक (0.28%) कमजोर होकर 24,649 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 83.60 अंक (0.14%) ऊपर 57,859 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 107.45 अंक (0.59%) की बढ़त के साथ 18,203 पर था।
निफ्टी ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया और कमोडिटी इंडेक्स सबसे अधिक बढ़त वाले सेक्टर रहे। वहीं, आईटी, एफएमसीजी, इन्फ्रा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में जोमैटो, टाटा स्टील, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स शीर्ष लाभकारी रहे। दूसरी ओर, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।