Ranveer Allahbadia Controversy: अश्लील कंटेंट पर लगेगी कानूनी लगाम, रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बाद एक्शन में केंद्र सरकार

- Pradeep Sharma
- 22 Feb, 2025
Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में जो विवादित बयान दिया था, उसका देश भर में विरोध हुआ और यह सवाल भी खड़े हुए
नई दिल्ली। Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में जो विवादित बयान दिया था, उसका देश भर में विरोध हुआ और यह सवाल भी खड़े हुए कि क्या सोशल मीडिया पर चलने वाले कंटेंट में कोई लगाम नहीं होनी चाहिए। इस विवाद के मद्देनजर अब केंद्र सरकार ऐसे प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट में अश्लीलता पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है।
Ranveer Allahbadia Controversy: दरअसल, संसदीय पैनल को भेजे अपने पत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि समाज में इस बात को लेकर चिंता बढ़ रही है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लील और हिंसक सामग्री दिखाने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है।
Ranveer Allahbadia Controversy: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति को बताया कि मौजूदा कानूनों के तहत कुछ प्रावधान तो मौजूद हैं लेकिन इस तरह की हानिकारक सामग्री को नियंत्रित करने के लिए एक सख्त और अधिक प्रभावी कानूनी ढांचे की मांग बढ़ रही है। इसने कहा कि इस मंत्रालय ने इन घटनाक्रमों पर ध्यान दिया है और वर्तमान वैधानिक प्रावधानों और एक नए कानूनी ढांचे की आवश्यकता की जांच करने की प्रक्रिया में है।
Ranveer Allahbadia Controversy: 20 फरवरी के कार्यालय ज्ञापन में मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कई उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय, सांसदों और राष्ट्रीय महिला आयोग जैसी वैधानिक संस्थाओं ने भी इस मुद्दे पर बात की है। समिति ने 13 फरवरी को मंत्रालय से पूछा था कि नई तकनीक और मीडिया प्लेटफॉर्म के उभरने के मद्देनजर विवादास्पद सामग्री पर लगाम लगाने के लिए मौजूदा कानूनों में क्या संशोधन की जरूरत है।
Ranveer Allahbadia Controversy: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को दिए थे सरकार ने निर्देश संसदीय पैनल को पत्र लिखने से एक दिन पहले, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी (ओवर-द-टॉप) मीडिया प्लेटफार्मों को कंटेंट के आयु-आधारित वर्गीकरण का पालन करने और स्व-नियमन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा था। 19 फरवरी को जारी एक एडवाइजरी में मंत्रालय ने सोशल मीडिया चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को आईटी नियम 2021 में निर्धारित आचार संहिता का पालन करने और बच्चों को अनुचित कंटेंट के इस्तेमाल करने से रोकने के लिए ए-रेटेड सामग्री के लिए पहुंच नियंत्रण लागू करने को कहा है।