Rajasthan News: उदयपुर कोर्ट परिसर में बंदर का आतंक, वकीलों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा, जरुरी फाइलें फाड़ी
Rajasthan News: उदयपुर: उदयपुर के कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय एका एक हड़कंप मच गया, जब एक बन्दर ने अचानक अपना आपा खो दिया और कोर्ट में मौजूद लोगो पर हमला कर दिया। जिसके कारण देखते ही देखते परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Rajasthan News: वकीलों की फाड़ दी फाइल
जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में आया बन्दर अचानक बेकाबू हो गया और परिसर में मौजूद 2-3 वकीलों पर हमला कर दिया। बन्दर का उत्पात इतने में ही ख़त्म नहीं हुआ बल्कि उसने वकीलों की टेबल पर रखे जरूरी कानूनी दस्तावेज और अन्य सामान को भी फाड़कर नुकसान पहुंचाया। कोर्ट परिसर में बंदर के डर से लोग इधर-उधर भागते दिखे।
Rajasthan News: भारी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू
हालत को बेकाबू होता देख वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, जिसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ। लोगो ने बताया कि बंदर काफी आक्रामक था जिसे पकड़ने में रेस्क्यू टीम हलकान हो गई। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद जाल बिछाकर बन्दर को पकड़ा गया। वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूअर ने बताया की बंदर को अब सुरक्षित स्थान पर ले जा कर छोड़ दिया जाएगा।'

