Raipur City News : नियुक्ति की मांग को लेकर D.Ed अभ्यार्थी पहुंचे सीएम हाउस, ज्ञापन सौंपा...
- Rohit banchhor
- 21 Oct, 2024
अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर लंबित मांगों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए D.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज हो गया है। नियुक्ति की मांग को लेकर बड़ी संख्या में D.Ed अभ्यर्थी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंचे। वे सीएम विष्णुदेव साय को ज्ञापन देने आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी नियुक्तियों में हो रही देरी और लगातार रोजगार न मिलने से उत्पन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की।
Raipur City News : अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार से निवेदन किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनका आरोप है कि शिक्षकों की कमी के बावजूद D.Ed अभ्यर्थियों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इस मुद्दे पर जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती, अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन जारी रखने की तैयारी में हैं। इसके तहत उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे सीएम आवास के पास धरना भी दे सकते हैं।