बड़ा विमान हादसा: सेना के हेलीकॉप्टर से टकराकर विमान नदी में गिरा, 19 शव बरामद, राहत और बचाव कार्य जारी

वॉशिंगटन डीसी/नई दिल्ली: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक भीषण विमान हादसा हुआ है। रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिससे वह पोटोमैक नदी में गिर गया। इस विमान में 64 लोग सवार थे, जिनमें 4 क्रू मेंबर शामिल थे। राहत और बचाव कार्य जारी है, अब तक 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि 19 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
कैसे हुआ हादसा?
विचिटा, कंसास से आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का बॉम्बार्डियर CRJ-701 विमान रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान तेजी से दाईं ओर झुका और उसमें आग लग गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि विमान सीधे नदी में जा गिरा। इस हादसे के बाद एयरपोर्ट पर उड़ान और लैंडिंग सेवाएं रोक दी गई हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
डीसी पुलिस और आपातकालीन बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हालांकि, पोटोमैक नदी का पानी बेहद ठंडा होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस मामले की जांच कर रहे हैं।
ट्रंप और उपराष्ट्रपति की प्रतिक्रिया
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस घटना की जानकारी दी गई। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया कि ईश्वर पीड़ितों की आत्मा को शांति प्रदान करें। वहीं, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने ट्वीट कर लिखा, "रीगन एयरपोर्ट के पास हुए इस हादसे में प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम हालात पर नजर रख रहे हैं और बेहतरी की उम्मीद करते हैं।"
व्हाइट हाउस के पास हुआ हादसा
यह दुर्घटना व्हाइट हाउस से सिर्फ 3 मील (4.8 किमी) दूर हुई, जो दुनिया के सबसे सुरक्षित हवाई क्षेत्रों में से एक है। जिस ब्लैक हॉक (H-60) सैन्य हेलीकॉप्टर से विमान टकराया, वह वर्जीनिया के फोर्ट बेल्वोइर में तैनात था। इस हेलीकॉप्टर के अचानक वहां पहुंचने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
चश्मदीदों ने बताई हादसे की दास्तान
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि विमान पहले सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक 90 डिग्री से ज्यादा झुक गया। नीचे से चिंगारियां निकलने लगीं, और कुछ ही सेकंड में यह नदी में गिर गया।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, एयरपोर्ट बंद
FAA के अनुसार, इस हादसे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई है और सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंडिंग फिलहाल पूरी तरह बंद हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि यह महज एक हादसा था या कोई साजिश।