Patwari Strike Ends : पटवारियों का हड़ताल समाप्त, आज से लौटेंगे काम पर, राजस्व मंत्री से बैठक के बाद लिया निर्णय...
- Rohit banchhor
- 18 Jul, 2024
Patwari Strike Ends : रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 दिन से जारी पटवारियों की हड़ताल समाप्त हो गई है और वे आज से अपने काम पर लौट आएंगे।
Patwari Strike Ends : रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 दिन से जारी पटवारियों की हड़ताल समाप्त हो गई है और वे आज से अपने काम पर लौट आएंगे। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बताया जाता है कि पटवारियों ने अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। पटवारियों के हड़ताल में जाने से पूरी तरह राजस्व विभाग का काम काज ठप हो गया था। जिससे जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Patwari Strike Ends : बता दें कि आज राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और पटवारी संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी। मंत्री वर्मा ने आश्वासन दिया कि सरकार पटवारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेगी।
Patwari Strike Ends : पटवारियों की मांगें
पटवारियों की मांगों में वेतन वृद्धि, प्रमोशन की प्रक्रिया में सुधार, और काम करने की स्थिति में सुधार शामिल हैं। पटवारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री वर्मा के आश्वासनों से संतुष्ट होकर उन्होंने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। हड़ताल समाप्त होने के बाद राजस्व विभाग के कामकाज में तेजी आएगी और जनता को अपनी जमीन संबंधित कार्यों में राहत मिलेगी। पटवारियों के काम पर लौटने से अब लंबित कार्यों का निपटारा जल्द ही हो सकेगा।