Naxalite Encounter : पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़, डीआरजी के दो जवान घायल

Naxalite Encounter : बीजापुर। बीजापुर जिले के बोड़ला-पुसनार के घने जंगलों में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए। दोनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किया गया है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। सोमवार को नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरजी की एक टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। मंगलवार सुबह जब जवान बोड़ला-पुसनार के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी जारी रही।
इस गोलीबारी में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत जिला चिकित्सालय बीजापुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को स्थिर बताया गया। बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए दोनों को हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों जवान खतरे से बाहर हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के भी घायल होने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, और पुलिस ने बताया कि अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।