Naxal Encounter: दंतेवाड़ा और बीजापुर बार्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़, 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

- Pradeep Sharma
- 25 Mar, 2025
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित जिले के बीजापुर जिले के दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहद पर माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन
दंतेवाड़ा/बीजापुर। Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित जिले के बीजापुर जिले के दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहद पर माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। इलाके की घेराबंदी बढ़ा दी गई है।
Naxal Encounter: जानकारी के अनुसार, 25 मार्च की सुबह 8 बजे से ही सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी इलाके में चल रही है, जहां सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है।