Meerut: मेरठ में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन और नमो भारत, ट्रायल शुरू

Meerut: नई दिल्ली: नई दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन का सपना जल्द साकार होने वाला है। इस रूट पर ट्रायल रन तेजी से चल रहा है, और सराय काले खां व मोदीपुरम स्टेशनों पर फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में है। सोशल मीडिया पर भी लोग नवरात्र से ट्रेन संचालन शुरू होने की उम्मीद जता रहे हैं। एनसीआरटीसी के अनुसार, मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर तक ट्रेन चल रही है, और अब पूरे ट्रैक पर नमो भारत और मेट्रो का संचालन शुरू करने की तैयारी है।
Meerut: मेरठ में रैपिड रेल के चार स्टेशन मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम हैं, जहां मेट्रो सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। मेरठ मेट्रो कॉरिडोर 23 किमी लंबा है, जिसमें 13 स्टेशन हैं। इनमें 9 एलिवेटेड, 3 भूमिगत और 1 धरातल पर है। चीफ ऑफ रेलवे सेफ्टी कमिश्नर का निरीक्षण जारी है, और कमियों को सुधारा जा रहा है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि मेरठ साउथ से आगे संचालन जल्द शुरू होगा। ये स्टेशन ट्रांजिट हब के रूप में विकसित होंगे, जहां ऑटो, टैक्सी और बस की सुविधाएं भी मिलेंगी।