Create your Account
काले धन के बजाएं हो रही सोने की बरसात, नोट गिनने की मशीनों के बजाएं लानी पड़ रही तराजू : हेमंत कटारे


- Rohit banchhor
- 22 Dec, 2024
भाजपा सरकार में बदलाव आया कि पहले गिनने के लिये मशीनें लानी पडती थी किन्तु अब सोना तोलने के लिए तराजू ले जाना पडती है।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और आयकर विभाग द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमले बोल रही है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भ्रष्टाचार को लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहना चाहिए और यह अभियान छोटी-छोटी मछलियों के बजाएं अब बड़े मगरमच्छों तक जाना चाहिए। हेमंत कटारे ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने काला धन लाने का वादा किया था कल रंग तो नहीं लेकिन सोने का धन आया है और उसको तोलने के लिए तराजू कम पड़ रहे हैं।
MP News : पूरी रेड रेट के वास्तविक जोड़ में 100 करोड़ से ज्यादा का माल बरामद हुआ है। इसमें करीब 20 करोड़ से ज्यादा घोटाले शामिल है। उन्होंने पूर्व प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बेस को लेकर कहा कि उनके साथ तमाम ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों को मिलाकर करोड़ों का घोटाला किया गया है। कटारे ने कहा कि आयकर विभाग ने जो कार्यवाही की है, उसमें करोड़ों की अघोषित संपत्तियां और धनराशि का पता चला है। यह स्थिति न केवल चिंताजनक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि राज्य के उच्च पदों पर बैठे लोग किस प्रकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
MP News : इसके अतिरिक्त, परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त और आयकर विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और नकदी जप्त की गई है। इस कार्यवाही में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है, जो प्रदेश में प्रशासनिक तंत्र की पारदर्शिता और ईमानदारी पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि वादा काला धन लाने का था किन्तु पीला धन की बरसात हो रही है।
MP News : भाजपा सरकार में बदलाव आया कि पहले गिनने के लिये मशीनें लानी पडती थी किन्तु अब सोना तोलने के लिए तराजू ले जाना पडती है। कटारे ने कहा कि जिस राजेश शर्मा के यह संपत्ति मिले है,उसके और इकबाल सिंह बैस के नजदीकी रिश्ते किसी से छुपे नहीं हैं और पूर्व मुख्य सचिव भी राजेश शर्मा के लिये नियमों को ताक पर रखकर अवैध व्यापार / कारोबार में पूर्ण सहयोग करते थे।
Related Posts
More News:
- 1. एमपी टूरिज्म बोर्ड को प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन के लिए नई दिल्ली में 100वें स्कॉच समिट में मिला अवॉर्ड
- 2. केंद्रीय बजट 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया भविष्य की ओर देखने वाला बजट, GYAN सूत्र पर है फोकस
- 3. तैयारियां जोरों पर...., पुतिन के आगामी भारत यात्रा पर राजदूत ने रूसी मीडिया से कहा
- 4. CG Crime : जीजा-साला ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप, पढ़ें पूरी खबर...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.