Breaking News
:

टैरिफ वार से सहमा बाजार भारतीय शेयर, सेंसेक्स 4.09% और निफ्टी 3.82 प्रतिशत की गिरावट, कोविड के बाद सबसे बड़ी गिरावट

नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच सोमवार (7 अप्रैल) को एशियाई शेयरों में जबरदस्त गिरावट है। इंडियन स्टॉक मार्केट भी डाउन

नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच सोमवार (7 अप्रैल) को एशियाई शेयरों में जबरदस्त गिरावट है। इंडियन स्टॉक मार्केट भी डाउन

नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच सोमवार (7 अप्रैल) को एशियाई शेयरों में जबरदस्त गिरावट है। इंडियन स्टॉक मार्केट भी डाउन है। सेंसेक्स 3,100 अंक और निफ्टी करीब 900 अंक गिरा हुआ है। अमेरिकी शेयर बाजार भी बुरी तरह से गिरा हुआ है। महज कुछ मिनटों में ही बीएसई में लिस्टेज कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक घट गई।


Stock Market Today: सोमवार सुबह मार्केट ओपन होते ही भारतीय शेयर लाल निशान पर पहुंच गए। सेंसेक्स 3081.62 अंक यानी 4.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,283.07 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 874.70 अंक या 3.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,029.75 पर पहुंच गया। प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 4.30 प्रतिशत और निफ्टी में 5.75 प्रतिशत के गिरावट दर्ज की गई थी।


Stock Market Today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को 9 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा स्टील के शेयर 9.97% और इन्फोसिस के शेयर 9.43 फीसदी गिर गए। वहीं निफ्टी मेटल में भी 6.91% की गिरावट दर्ज की गई। मार्केट एक्सपर्ट भी चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि कोविड के बाद से अब तक की यह सबसे बड़ी गिरावट है।

READ MORE -RBI MPC Meeting 2025: आरबीआई की एमपीसी मीटिंग आज से, लोन मिलना होगा सस्ता या बाजार को मिलेगी राहत,9 को आएगा फैसलाhttps://newsplus21.com/rbi-mpc-meeting-2025-rbi-mpc-meeting-starts-today-will-loans-be-cheaper-or-will-market-get-relief-decision-will-come-on-9th

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us