अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय काउंसलेट की गाड़ी पर हमला, 1 की मौत, 2 घायल

- Pradeep Sharma
- 24 Dec, 2024
Indian Consulate vehicle attacked in Jalalabad: अफगानिस्तान के जलालाबाद में मंगलवार भारतीय काउंसलेट की गाड़ी पर
नई दिल्ली। Indian Consulate vehicle attacked in Jalalabad: अफगानिस्तान के जलालाबाद में मंगलवार भारतीय काउंसलेट की गाड़ी पर भीषण हमला किया गया है, इस हमले में वहां के लोकल स्टॉफ वादूद खान के सिक्योरिटी गार्ड की हमले में मौत हो गई है और वादूद खान समेत 2 लोग घायल हुए हैं।
Indian Consulate vehicle attacked in Jalalabad: खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान के जलालाबाद में बंद पड़े भारतीय वाणिज्य दूतावास से जुड़े अफगान कर्मचारियों पर मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया। भारत में सूत्रों ने बताया कि सरकार हालात पर नजर रख रही है। उन्होंने पुष्टि की कि कोई भी भारतीय कर्मचारी मारा या घायल नहीं हुआ है।
Indian Consulate vehicle attacked in Jalalabad: जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास आधिकारिक तौर पर 2020 से बंद है, लेकिन अफगान स्थानीय लोगों का एक छोटा सा स्टाफ वहां काम करता है। हालांकि, हताहतों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। घटना को एक टारगेटेड अटैक माना जा रहा है, हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।