Cricketer Died: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर की सड़क हादसे में मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Cricketer Died: अगरतला। भारत के उभरते क्रिकेट सितारों में शुमार रहे पूर्व ऑलराउंडर राजेश बानिक का सड़क हादसे में मौत हो गया है। पश्चिम त्रिपुरा के आनंदनगर में हुए इस हादसे में 40 वर्षीय बानिक की मौके पर ही गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अगरतला के GBP हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर से क्रिकेट जगत में गहरा शोक फैल गया है।
Cricketer Died: राजेश बानिक ने 2002-03 के रणजी ट्रॉफी सीजन में त्रिपुरा की ओर से डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 1469 रन बनाए और छह अर्धशतक जमाए। उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के साथ भी खेला था और उस दौरान इरफान पठान व अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था।
Cricketer Died: त्रिपुरा क्रिकेट असोसिएशन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बानिक न केवल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे बल्कि युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शक भी थे। खेल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने त्रिपुरा अंडर-16 टीम के चयनकर्ता के रूप में भी काम किया। इरफान पठान सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्रिकेट जगत ने एक और सादगीभरे और प्रतिभाशाली खिलाड़ी को खो दिया है।

