मध्यप्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार, सीएम ने भोपाल में विद्यार्थियों के साथ किया योग, बोले- जल्द सच होगी विवेकानंद की भविष्यवाणी

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित समूचे मध्य प्रदेश में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर प्रदेशभर के स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ जहां विद्यार्थियों ने योगासन किया। राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार कर प्रदेशवासियों से संवाद किया। साथ ही एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर जिले के सीएम राइज स्कूल में छात्रों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। इधर राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से प्रदेश स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के भारतीय संस्कृति पर गर्व करने के विचार हम सभी के लिए आज भी प्रासंगिक हैं।
स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल ही युवाओं की असली पूंजी है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश की युवा शक्ति अपने सामर्थ्य और बौद्धिक क्षमता के साथ विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने आज से युवा शक्ति मिशन की शुरुआत की है। इसके पीछे सोच यह है कि अगर युवा सक्षम और सुशिक्षित होंगे तो निश्चित रूप से स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी सच होगी कि 21वीं सदी भारत की होगी। सीएम ने आगे कहा कि हमने योग दिवस पर प्राणायाम और सूर्य नमस्कार करके स्वामी विवेकानंद को याद किया।
आज मप्र सरकार ने युवा शक्ति मिशन के तहत 2030 तक प्रदेश के हर युवा को शिक्षित करने का संकल्प लिया है। युवा न केवल 10वीं और 12वीं 100% अंकों के साथ पास हों, बल्कि 2028 तक हर युवा को अपने क्षेत्र में स्वरोजगार भी मिले इसके लिए सरकार संकल्पित हैं। सीएम ने कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि आज हम 'लाडली बहना योजना' की राशि जारी कर रहे हैं।"