CG News : ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षक निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई...
- Rohit banchhor
- 22 Sep, 2024
उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
CG News : जांजगीर। जिले के बम्हनीडीह थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों आरक्षक लापरवाहपूर्वक ड्यूटी कर रहे थे। जिससे एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला। हालांकि पुलिस ने फरार आरोपी को पुनः गिरफ्तार कर लिया है।
CG News : बता दें कि आरोपी रमेश सिदार पर नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोप था, जिसके चलते उसे थाने में रखा गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खाना खाने के दौरान रमेश ने तैनात आरक्षकों को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। फरार होने के बाद आरोपी अपने गांव कचंदा पहुंच गया, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
CG News : उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। चाम्पा के एसडीओपी यदुमणि सिदार ने इस घटना की जानकारी एसपी को दी थी, जिसके बाद दोनों आरक्षकों रोहित मस्ताना और इंद्रजीत कंवर, को निलंबित कर दिया है।