Breaking News
Download App
:

CG News : बालिका आश्रम में मौसमी बीमारी का कहर, एक बच्ची की मौत, 10 की हालत गंभीर

"Health officials examining the Kolavan Girls' Ashram in Jagdalpur, where a seasonal illness outbreak led to the death of a 5th-grade student and left 10 others critically ill. The image may show the ashram facilities or the health team's intervention."

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तुरंत आश्रम पहुंची और बीमार छात्राओं का उपचार शुरू किया।

CG News : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बकावंड ब्लॉक के कोलावन बालिका आश्रम में मौसमी बीमारी का कहर जारी है। इस बीमारी ने आश्रम की मासूम बच्चियों पर ऐसा प्रहार किया कि एक 5वीं कक्षा की छात्रा अंजना कश्यप की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य छात्राएं गंभीर रूप से बीमार हैं।



CG News : बता दें कि 5वीं कक्षा की छात्रा अंजना कश्यप, जो इस आश्रम में रह रही थी, मौसमी बीमारी की चपेट में आ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे आश्रम को सदमे में डाल दिया है। अंजना कश्यप की मौत के बाद आश्रम में दहशत का माहौल है। डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई जांच में पता चला कि 10 अन्य छात्राएं भी इस बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित हैं और उनका उपचार चल रहा है।


CG News : स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तुरंत आश्रम पहुंची और बीमार छात्राओं का उपचार शुरू किया। टीम ने आश्रम की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और इस बात का भी आकलन किया कि बीमारी को फैलने से कैसे रोका जा सकता है।

CG News : बताया जा रहा है कि घटना से दो दिन पहले ही आश्रम में छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई थी, जिसमें सात छात्राओं में मौसमी बीमारी के लक्षण पाए गए थे। इसके बावजूद बीमारी तेजी से फैली और अंजना कश्यप की जान चली गई।


CG News : मौसमी बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए, डॉक्टरों की टीम ने आवश्यक उपचार शुरू कर दिया है। आश्रम में सभी छात्राओं की लगातार निगरानी की जा रही है और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us