CG News: सुकमा और राजनांदगांव के एसपी रहे IPS श्रवण को NIA में मिली पोस्टिंग
- Ved Bhoi
- 03 Oct, 2024
IPS officer D. Shravan has been posted to the National Investigation Agency (NIA) for a five-year deputation, with permission granted by the Chhattisgarh government.
CG News: रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के अफसर डी श्रवण की पोस्टिंग एनआईए में हो गई है। राज्य शासन ने पांच साल की प्रतिनियुक्ति के लिए अनुमति दे दी है। बता दें कि डी श्रवण सुकमा, कोंडागांव, कोरबा, मुंगेली, राजनांदगांव, जगदलपुर जिलों के एसपी रहे हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल हेड क्वार्टर सेंटर रेंज रायपुर में पोस्टेड हैं।
CG News: आईपीएस डी श्रवण छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 बैच के अफसर हैं। मूलतः वे आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। एमए, एमफिल के बाद उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर जगदलपुर जिले में नियुक्त किया गया। वे जगदलपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रहे। एसडीओपी केशकाल की जवाबदारी भी उन्होंने संभाली।
CG News: पुलिस अधीक्षक के तौर पर धुर नक्सल प्रभावित एरिया सुकमा में 2 साल पदस्थ रहे। कोंडागांव, कोरबा, मुंगेली,राजनंदगांव, जगदलपुर जिलों के एसपी भी रहे। डी श्रवण सेनानी छठवीं वाहिनी रायगढ़ रहे। वर्तमान में डी श्रवण डीआईजी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल हेड क्वार्टर सेंटर रेंज रायपुर में पोस्टेड हैं।