CG News : परिवार के साथ गया था पिकनिक मनाने, नहाने के दौरान किशोर जलप्रपात में डूबा, हुई मौत...

CG News : कोरबा। जिले के देवपहरी पिकनिक स्पॉट पर स्थित जलप्रपात में डूबने से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बिलासपुर निवासी मृतक शुभम कश्यप अपने परिवार वालों के साथ पिकनिक मनाने देवपहरी जलप्रपात आया हुआ था, जहां नहाते समय शुभम गहरे पानी में डूब गया।
CG News : घटना के बाद आसपास के लोगों ने चीख पुकार मचाई। गहराई अधिक होने के कारण बालक गहरे पानी में समा गया। काफी मेहनत के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।