CG News : कलेक्टर ने 36 स्कूलों के प्राचार्यों को जारी किए नोटिस, जानें क्या है वजह...

- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2025
कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों को नियमित रूप से मार्गदर्शन देने और कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया।
CG News : गरियाबंद। जिले के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में खराब परिणाम वाले स्कूलों के प्रति नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने 36 स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विशेष रूप से टीडी हायर सेकेंडरी स्कूल फिंगेश्वर के प्राचार्य को तत्काल हटाने की कार्रवाई की और फिंगेश्वर के बीईओ तथा बीआरसीसी को भी मॉनिटरिंग में लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया।
CG News : उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के लिए सभी प्राचार्य और शिक्षक गंभीरता से प्रयास करें। समीक्षा बैठक में डी ग्रेड प्राप्त 36 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किया गया, जिनमें फिंगेश्वर, छिंदौला, नागाबुड़ा, बकली, कौंदकेरा, सिवनी और राजिम जैसे स्कूल शामिल हैं। वहीं, अर्द्धवार्षिक परीक्षा में ए ग्रेड प्राप्त स्कूलों के प्राचार्यों को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों को नियमित रूप से मार्गदर्शन देने और कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया।
CG News : उन्होंने चेतावनी दी कि खराब परिणाम वाले शिक्षकों और संस्था प्रमुखों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षा शुरू होगी, और विद्यार्थियों को प्रश्न बैंक के आधार पर तैयारी कराई जाएगी। इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, डीएमसी के.एस. नायक, गौरव गरियाबंद अभियान के नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।