CG News: रायगढ़ में उन्मुक्त खेल मैदान निर्माण को मिली मंजूरी, 1.86 करोड़ की स्वीकृति
CG News: रायगढ़: रायगढ़ जिले के किरोड़ीमलनगर नगर पंचायत क्षेत्र में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्मुक्त खेल मैदान के निर्माण को सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस परियोजना के लिए 1 करोड़ 86 लाख 29 हजार रुपये की राशि मंजूर की है।
CG News: उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की सहमति के बाद विभागीय संचालनालय से मंजूरी आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्वीकृत राशि से आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा, जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों और युवाओं के लिए खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की योजना है।
CG News: श्री साव ने निर्देश दिए हैं कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा निर्माण को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को बेहतर खेल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और यह खेल मैदान उनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

