CG Crime : बॉयफ्रेण्ड का शौक पूरा करने प्रेमिका बनी चोर, परिचित के घर से उड़ाए लाखों रूपए, गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2025
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।
CG Crime : कांकेर। जिले के डूमरपानी गांव में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी की बाइक खरीदने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए परिचित के घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना नरहरपुर थाना के हल्बा चौकी क्षेत्र की है।
बता दें कि 9 अगस्त 2025 को पीड़ित कन्हैया पटेल ने हल्बा चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि 8 अगस्त को दोपहर 1 बजे वह सब्जी बेचने बाजार गया था। रात 8 बजे लौटने पर उसने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। दो पेटियों में रखे 95,000 नकद, सोने का मंगलसूत्र, मराठी माला, कान के टॉप्स, चांदी की करधनी और पायल गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 2 लाख थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केवट के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में पता चला कि घटना के दिन करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा गांव में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें करूणा ने अपराध कबूल कर लिया।
करूणा ने बताया कि वह अपने प्रेमी ताम्रध्वज को मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे देना चाहती थी। इसके लिए दोनों ने मिलकर कन्हैया पटेल के घर चोरी की योजना बनाई। 8 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे करूणा ने बसूले से ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और पेटियों से नकदी व आभूषण चुराए, जबकि ताम्रध्वज बाहर निगरानी कर रहा था। नकद राशि करूणा ने ताम्रध्वज को दी, और आभूषण अपने घर में छिपा लिए।
पुलिस ने ताम्रध्वज के घर से 95,000 नकद और करूणा के घर से चुराए गए सभी आभूषण बरामद कर लिए। जब्त माल की कीमत लगभग 2 लाख रूपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।