CG Crime : खंडहर स्कूल में मिली 13 साल के बच्चे की लाश, 15 दिन से था लापता, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

CG Crime : बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। 15 दिन से लापता 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी की लाश गांव के एक बंद पड़े स्कूल के खंडहर में मिली है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, चिन्मय सूर्यवंशी 15 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज कराई थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि भरारी गांव के एक परित्यक्त स्कूल के खंडहर में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान चिन्मय के रूप में की। शव की स्थिति देखकर परिजनों और स्थानीय लोगों में हत्या की आशंका प्रबल हो गई।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में गांव के ही एक युवक को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, इस युवक का चिन्मय से किसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने कथित तौर पर चिन्मय की हत्या कर शव को खंडहर में छिपा दिया। पुलिस पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।