CG Accident : तेज रफ्तार बनी काल, दो बाइकों की टक्कर में 4 युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक...

- Rohit banchhor
- 16 Mar, 2025
पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
CG Accident : कोरिया। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने चार युवकों की जिंदगी छीन ली। बैकुंठपुर इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि सड़क पर शव बिखर गए, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
CG Accident : पुलिस के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बाइकें बेहद तेज रफ्तार में एक-दूसरे की ओर बढ़ रही थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालकों का अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रहा, जिसके चलते यह जानलेवा टक्कर हुई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले घायल को अस्पताल भिजवाया और फिर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
CG Accident : हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की। लोगों का कहना है कि हादसे वाली जगह पर स्पीड ब्रेकर की कमी और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इस तरह की घटनाओं का कारण बन रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।