Breaking News
बर्ड फ्लू का मामला, प्रशाषन ढिलाई के मूड में नहीं, अब बाहर की टीमों ने किया संक्रमित क्षेत्र का दौरा
संगम में पेट्रोलिंग कर रहे एसपीजी कमांडो की ये हरकत हुई कैमरे में कैद, सोशल मीडिया में छिड़ गयी चर्चा
दुर्ग निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी किया "अटल विश्वास पत्र", वादों की झड़ी, बागियों को दी सख्त चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया, याचिका खारिज की, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह
Create your Account
नौकरी की चाह में शिक्षक भर्ती वर्ग 1- 2023 के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, महिलाओं ने मांगी आत्मदाह की अनुमति, मुंडन करवाने की दी चेतावनी


MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश के 2023 के शिक्षक भर्ती वर्ग एक के चयनित अभ्यर्थी पिछले दो सालो से भीं अधिक समय से अपनी नियुक्ति की बाट जोह रहे है। लेकिन नियुक्ति है की मिलती नही,इन अभ्यर्थियों ने कई बार सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की पर हर बार नतीजा शून्य ही रहा। गुरुवार को चयनित अभ्यर्थियों ने खाली पदों को बढ़ाकर दूसरी काउंसलिंग करवाएं जाने की मांग को लेक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नियुक्ति देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सभी चयनित अभ्यर्थी हाथों में कटोरा लेकर पहुंचे थे, इस दौरान कुछ महिला अभ्यर्थियों ने रोते बिलखते हुए अपने बाल भी कटवाए।
MP News : खाली पड़े पदों पर अपनी नियुक्ति की चाह रखने वाले इन अभ्यर्थियों का कहना है की सरकार ने हमारे हाथों में कटोरा पकड़ा दिया है अपनी जीविका क़ो लेकर हमारा जीवन अंधकार में है। हम अपने हक़ की लड़ाई लड़ते अधिकांश अभियर्थी ओवर ऐज हो चले है। उन्होंने कहा कि अपनी मांग पूरी करवाने एक बार फिर सभी शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी भोपाल पहुंचे है,वे अब दंडवत होते खुद क़ो कोड़े मारते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाना चाहते है पर सरकार की पुलिस उन्हें रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से आगे नही बढ़ने दे रहीं है। आगे उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-1, 2023 के लिए दूसरी काउंसलिंग को लेकर लिखित आश्वासन सरकार नहीं दे रही है।
MP News : कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओ ने कहा कि आप महिला सशक्तिकरण और बहनों की बात करते हैं। अगर बहनें लायक हो गई हैं, तो उन्हें उनका अधिकार दीजिए। हमें फ्री में पैसे नहीं चाहिए। आपकी बहन शिक्षित है, उसे एक सम्मानजनक नौकरी दे दीजिए। हमने दो-दो चयन परीक्षाएं और पात्रता परीक्षाएं पास की हैं, बावजूद इसके हम वेटिंग में हैं। सरकार जितनी भर्ती निकालती है, कम से कम उन पर तो पूरी तरह भर्ती करें। आज हमारी एक भी वेटिंग लिस्ट क्लियर नहीं हुई है। 8720 पदों में से 2900 पदों को भर दिया गया है, फिर भी हमारी वेटिंग क्लियर नहीं हुई। इतने सारे पद स्कूलों में खाली हैं, क्या उन्हें नहीं भरना चाहिए? सरकार हमें इस तरह सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर न करे।
MP News : उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-1, 2023 में रिक्त पदों की जानकारी गजट पत्र DPI, 27 दिसंबर 2024 के अनुसार, जनजातीय कार्य विभाग में लगभग 15,000 से अधिक पद रिक्त हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि इन रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार दूसरी काउंसलिंग आयोजित करे। मुख्यमंत्री आत्मदाह की दें अनुमति नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रही महिला अभ्यर्थियों ने अब सरकार को मुंडन करवाने की चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि मुख्यमंत्री उन्हें आत्मदाह की अनुमति दे या फिर उनका मुंडन देखने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि हम पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांगें नहीं मानी गईं। यहां तक कि मुख्यमंत्री ने हमारी बात को संज्ञान में तक नहीं लिया, न ही वे चर्चा करना चाहते हैं। हमारा यही कहना है कि यदि मुख्यमंत्री पदों में वृद्धि नहीं करते हैं, तो हम मुंडन संस्कार करेंगे। या फिर मुख्यमंत्री हमें आत्मदाह की अनुमति दें।
Related Posts
More News:
- 1. प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के लिए बजट में 84% की वृद्धि, भारत में AI और सेमीकंडक्टर क्षेत्र को बढ़ावा
- 2. भारतीयों के खिलाफ नफरत मुद्दे पर बहस छिड़ी, उपराष्ट्रपति ने सांसद से कहा "चिड़चिड़े बच्चे की तरह ना बनें"
- 3. एमपी के 7900 मेधावी विद्यार्थियों को मिली स्कूटी, 12 बच्चो को सीएम ने चाबी सौंपी, बोले-अपने अंदर नैतिकता भी लाएं
- 4. Delhi Assembly elections counting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, कल आएंगे नतीजें, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.