Bollywood News : वरुण धवन और पूजा हेगड़े की जोड़ी ऋषिकेश में, है जवानी तो इश्क होना है की शूटिंग शुरू, गंगा किनारे रोमांस का तड़का...

- Rohit banchhor
- 22 Mar, 2025
फैंस को अब इस नई फिल्म में वरुण और पूजा की ताजा जोड़ी और ऋषिकेश की मनोरम लोकेशंस का बेसब्री से इंतजार है।
Bollywood News : ऋषिकेश/मुंबई। बॉलीवुड के चहेते स्टार वरुण धवन और साउथ सेंसेशन पूजा हेगड़े अपनी नई फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग के लिए पवित्र नगरी ऋषिकेश पहुंच गए हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में मृणाल ठाकुर भी अहम किरदार में दिखेंगी। शूटिंग की शुरुआत से पहले वरुण और पूजा ने परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में हिस्सा लिया, जहां दोनों का भक्ति और शांति से भरा अंदाज फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
Bollywood News : बता दें कि यह फिल्म 90 के दशक की क्लासिक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों की याद दिलाने वाली है। खास बात यह है कि इसका निर्देशन वरुण के पिता और कॉमेडी के बादशाह डेविड धवन कर रहे हैं। डेविड और वरुण की यह चौथी फिल्म है, जो पहले ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जुड़वा 2’ और ‘कुली नंबर 1’ जैसी हिट्स दे चुके हैं। फिल्म की कहानी में हंसी, प्यार और ड्रामे का तड़का होगा, जो दर्शकों को पुरानी यादों में ले जाएगा। लेखन और सह-निर्देशन का जिम्मा शशांक खेतान ने संभाला है, जबकि करण जौहर और अपूर्व मेहता प्रोड्यूसर्स की भूमिका में हैं।
Bollywood News : ऋषिकेश में तीन दिन का शूटिंग शेड्यूल-
फिल्म का एक अहम हिस्सा ऋषिकेश की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया जा रहा है। गंगा के तट और हरे-भरे पहाड़ों के बीच शूट होने वाले ये सीन कहानी में ट्विस्ट लाने का वादा करते हैं। टीम अगले तीन दिनों तक ऋषिकेश में रहेगी और इसके बाद मुंबई में शूटिंग जारी रखेगी। सोशल मीडिया पर वरुण और पूजा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वे स्थानीय संस्कृति और प्रकृति का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।
Bollywood News : रिलीज डेट में बदलाव, फैंस का इंतजार बढ़ा-
पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब नई रिलीज डेट 12 सितंबर तय की गई है। इस बदलाव ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फिल्म में वरुण और पूजा के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे, जो इसे एक स्टार-स्टडेड अफेयर बनाते हैं। फैंस को अब इस नई फिल्म में वरुण और पूजा की ताजा जोड़ी और ऋषिकेश की मनोरम लोकेशंस का बेसब्री से इंतजार है।