Blast In Nagpur : पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, दो लोगों की गई जान, बचाव कार्य जारी...

Blast In Nagpur : नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर के काटोल तहसील स्थित कोतवलबड़ी में आज दोपहर पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नागपुर पुलिस ने विस्फोट में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।
Blast In Nagpur : बता दें कि रविवार को एक विस्फोटक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर काटोल तहसील के कोतवलबडी में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में दोपहर 1.30 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि दो लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
Blast In Nagpur : अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की झाड़ियों में मामूली आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है। फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि, मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।