Breaking News
दुर्ग निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी किया "अटल विश्वास पत्र", वादों की झड़ी, बागियों को दी सख्त चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया, याचिका खारिज की, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह
Create your Account
19 जनवरी को भोपाल में होगी ऑर्मी मैराथन, निजी और शासकीय विश्वविद्यालय भी जुड़ेंगे...


- Rohit banchhor
- 10 Jan, 2025
उन्होंने कहा कि मैराथन में अधिक से अधिक भागीदारी कर इतिहास बनाया जा सकता है।
MP News : भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 19 जनवरी को होने वाली ऑर्मी मैराथन के संबंध में शुक्रवार को निजी और शासकीय विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने सभी विश्वविद्यालय के युवा एवं फेकलटी को फिट रहने के लिये मैराथन में भागीदारी करने की अपील की। सभी ने फिट रहने के लिये इसमें भागीदारी करने की सहमति प्रदान की और कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है। मंत्री सारंग ने कहा कि स्वच्छ भारत, हरित भारत, फिट इंडिया के लिये भारतीय सेना के साथ दौड़े। यह सहन शक्ति, दृढ़संकल्प और विजय की परिचायक बने।
MP News : उन्होंने बताया कि मैराथन अपने आदर्श वाक्य "फिट इंडिया, रन विद इंडियन ऑर्मी" के माध्यम से भारत सरकार के फिट इंडिया एकता और देशभक्ति को बढ़ावा देगा। मैराथन में 3 श्रेणी रखी गई है इसमें 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी के लिये न्यूनतम शुल्क पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रतिभागियों को टी-शर्ट और ऑर्मी मैराथन में भाग लेने का प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। यही नहीं संस्था विश्वविद्यालयों को भी इसका प्रमाण-पत्र मोमेनटो के साथ प्रदाय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मैराथन भोपाल स्थित द्रौणांचल से वीआईपी रोड होते हुए पुन: द्रौणांचल पर समाप्त होगी। मंत्री सारंग ने सभी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से संबंधित संस्था एवं संस्थानों के सोशल मीडिया एकाउन्ट से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है।
MP News : हमारी सुरक्षा में ऑर्मी की महतवपूर्ण भूमिका-
मंत्री सारंग ने कहा कि हम घर और देश में सुरक्षित है इसके लिये ऑर्मी का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके लिये सार्वजनिक रूप से सेना और सैनिक का सम्मान करने की भावना को व्यक्त करने को कहा है। भोपाल में भी ऑर्मी का बहुत महत्वपूर्ण सेटअप स्थापित है। ऑर्मी मैराथन के माध्यम से नागरिक सहयोग और सम्मान प्रकट कर सकते है। उन्होंने कहा कि मैराथन में अधिक से अधिक भागीदारी कर इतिहास बनाया जा सकता है।
MP News : कल्चर ऑफ फिटनेस को बढ़ावा-
ऑर्मी मेजर जनरल सुमित कबथियाल ने कहा कि मंत्री सारंग के माध्यम से राज्य सरकार का सहयोग मिल रहा है। यह मैराथन कल्चर ऑफ फिटनेस को बढ़ावा देगी और फिट रहने एवं हेल्थ के प्रति जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि द्रौणांचल में युद्धस्थल के माध्यम से युद्ध के इतिहास और शहीदों के बारे में जानकारी भी अर्जित होगी। उन्होंने बताया कि मैराथन में केवल एनसीसी के ही लगभग 600 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। मैराथन सभी के लिये है, इसमें परिवार, दोस्त सभी भागीदारी कर सकते हैं।
MP News : 10 लाख रुपये तक का पुरस्कार-
ऑर्मी मैराथन सुबह 6 बजे से शुरू होगी। इसमें सभी क्षेत्रों से लगभग 12 हजार प्रतिभागी 3 श्रेणियों की दौड़ में भाग लेंगे। आकर्षक प्रायोजित पुरस्कारों के अलावा 10 लाख रूपये तक के नकद पुरस्कार भी दिये जायेंगे। हॉफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं के लिये 5,30,000 रूपये के नकद पुरस्कार, 10 किमी में विभिन्न श्रेणी के विजेताओं को 2,64,000 रूपये और 5 किमी में 1,87,000 रूपये के नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। मैराथन में भाग लेने के लिये www.armymarathonbhopal.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये 62690-33347 पर संपर्क कर सकते है।
MP News : उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र कोर द्वारा ऑर्मी मैराथन भोपाल 2025 के आयोजन सेना दिवस 15 जनवरी के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। जनरल केएम करियप्पा के वर्ष 1949 में भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ के रूप में पदभार ग्रहण करने पर इस ऐतिहासिक दिन को वार्षिक श्रद्धांजलि के रूप में मनाते हुए इस मैराथन का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन संस्करण भोपाल से होगा, जिसमें सशस्त्र बलों, स्थानीय समुदायों और खेल प्रमियों के सदस्य एक साथ आयेंगे। भोपाल में ऑर्मी मैराथन, मुख्यालय पश्चिम एमपी सब एरिया के तत्वाधान में भोपाल में आयोजित होने वाला पहला खेल आयोजन है। इसका उद्देश्य ऑर्मी मैराथन को खेल जगत में एक प्रमुख आयोजन बनाना और फिट इंडिया अभियान के साथ वार्षिक मैराथन कैलेण्डर के रूप में दर्ज करना है।
Related Posts
More News:
- 1. Ed Sheeran-A.R. Rehman: ए.आर. रहमान से मिले एड शीरन, कंसर्ट से पहले सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
- 2. Xiaomi, Redmi और Poco यूजर्स को बड़ा झटका: इन स्मार्टफोन्स का बंद हुआ सपोर्ट, बढ़ा साइबर अटैक का खतरा
- 3. एसीएस के निरीक्षण में पुष्टि प्रदेश के सबसे लंबे अंबेडकर फ्लाई ओवर की नहीं हुई ठीक से फिनिशिंग, दो कर्मचारी निलंबित, नोटिस के साथ जवाब तलब...
- 4. Mahakumbh 2025 : 73 देशों के 116 राजदूत संगम में लगाएंगे डुबकी, भव्य स्वागत की तैयारी...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.