दुल्हन को मैरिज गार्डन के गेट से अगवा कर ले गया अज्ञात युवक, दूल्हा रह गया भौचक, पढ़ें पूरी खबर

भोपाल: राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे की मौजूदगी में ही दुल्हन का अपहरण कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, दुल्हन ब्यूटी पार्लर से सज-धज कर मैरिज गार्डन पहुंची थी। जैसे ही वह कार से उतरी, एक अन्य कार तेजी से आई और कुछ लोग उसे जबरन अपने साथ ले गए। यह घटना टीटी नगर इलाके में हुई। दूल्हे ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की।
बताया गया कि टीटी नगर के रहने वाले आशीष की शादी गंजबासौदा की रोशनी सोलंकी से तय हुई थी। मंगलवार को आशीष बारात लेकर गंजबासौदा गया था, और बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन का आयोजन होना था। रिसेप्शन के लिए दुल्हन मेकअप करवाने पार्लर गई थी। तैयार होकर वह दूल्हे के साथ मैरिज गार्डन पहुंची, जहां गेट पर ही तीन युवकों ने कार से आकर दुल्हन को अगवा कर लिया। दूल्हे ने बताया कि ये युवक दुल्हन को जबरदस्ती कार में डालकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुल्हन की तलाश शुरू कर दी। एक टीम को गंजबासौदा भेजा गया, जबकि दूसरी टीम सागर की ओर रवाना की गई। जांच में पता चला कि दुल्हन की अंतिम लोकेशन सागर में ट्रेस हुई है। सूत्रों के अनुसार, दुल्हन का राहुल नाम के एक युवक से पिछले पांच साल से प्रेम संबंध था, जिसके आधार पर पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले की गहन जांच-पड़ताल जारी है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।