ट्रंप के साथ नोक झोंक के बाद अमेरिका-यूक्रेन के बीच इस दिन होगी वार्ता, युद्ध को समाप्त करने पर होगी बातचीत

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की है कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच अगले हफ्ते सऊदी अरब में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह वार्ता रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में शांति की रूपरेखा पर केंद्रित होगी।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन स्थायी शांति के लिए तत्पर है, हालांकि वे इस बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होंगे। यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई तीखी नोकझोंक के बाद आई है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि ज़ेलेंस्की संघर्ष खत्म करने को तैयार नहीं हैं।
इसके बाद अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करना बंद कर दिया है। ज़ेलेंस्की ने इस तनाव पर खेद जताते हुए अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की इच्छा व्यक्त की है। ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने गुरुवार को बताया कि ज़ेलेंस्की ने ट्रंप को एक पत्र भेजा है, जिसमें माफी और आभार प्रकट किया गया है। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला शुरू किया था और वर्तमान में यूक्रेन के लगभग 20% क्षेत्र पर उसका नियंत्रण है।