UP News : मऊ में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 7 घायल
UP News : मऊ। जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर भयावह रूप में सामने आया है। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर मोड़ पर बुधवार को रोडवेज बस और ई-रिक्शा की तेज भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
UP News : सूत्रों के अनुसार, ई-रिक्शा में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आकर ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।
UP News : हादसे के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान महजबीन, नूरी और शाहीन के रूप में हुई है।
UP News : पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

