UP Crime : सौतेली मां के जुल्म से साइको किलर बना कुलदीप, महिलाओं की चुन-चुनकर हत्याएं...

- Rohit banchhor
- 09 Aug, 2024
UP Crime : बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,
UP Crime : बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 35 वर्षीय कुलदीप नामक व्यक्ति ने कई महिलाओं की हत्याएं की। कुलदीप, जो नवाबगंज के बाकरगंज निवासी बाबूराम का बेटा है, अपनी सौतेली मां के जुल्म से प्रेरित होकर एक साइको किलर बन गया।
UP Crime : बता दें कि बरेली पुलिस ने कुलदीप को शाही थाना क्षेत्र के बुझिया माइनर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कुलदीप ने 6 महिलाओं की हत्या करने की बात कबूल की। कुलदीप की सौतेली मां के चलते उसे महिलाओं से गहरा नफरत हो गया था। उसे लगता था कि वह इन हत्याओं के माध्यम से अपनी सौतेली मां की मौत का प्रतिशोध ले रहा था।
UP Crime : कुलदीप की पृष्ठभूमि-
कुलदीप के पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीते जी दूसरी महिला से शादी कर ली थी, जिससे कुलदीप की मां और दो बहनों की मौत हो गई। सौतेली मां के अत्याचार और परेशानियों के चलते कुलदीप का मानसिक संतुलन बिगड़ गया। 2014 में कुलदीप की शादी हुई, लेकिन वह हिंसक हो चुका था और उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद कुलदीप जंगलों में रहने लगा और नशे की लत ने उसकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ दिया।
UP Crime : हत्या की प्रक्रिया-
कुलदीप ने 45 से 55 साल की महिलाओं को निशाना बनाया। वह पहले उनकी रैकी करता और जब उसे पता चलता कि महिला अकेली है, तो उसे खेत में ले जाकर हत्या करता। उसने महिलाओं के गले में उनकी साड़ी या दुपट्टा से गांठ लगा दी और हत्या के बाद उनकी लाश को खींचता। कुलदीप हत्या के बाद ठहाके मारकर हंसता था, जिसे वह अपनी सौतेली मां की मौत का प्रतिशोध मानता था।
UP Crime : पुलिस की कार्रवाई-
बरेली पुलिस ने कुलदीप को पकड़ने के लिए 22 टीमों को लगाया और 600 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कुलदीप की तलाश के लिए 1.50 लाख मोबाइल डाटा का विश्लेषण भी किया गया। इस केस की मॉनीटरिंग सीधे डीजीपी प्रशांत कुमार कर रहे थे, जिसकी वजह से कुलदीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया।