UP Accident : पेड़ गिरने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, मां और दो बेटियां घायल

- Rohit banchhor
- 09 Aug, 2025
इस हादसे में मां और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
UP Accident : देवरिया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शनिवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। लार थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहे के पास एक जर्जर पेड़ अचानक बाइक पर गिर गया, जिसके नीचे दबकर पिता और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मां और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, मदनपुर निवासी संतोष चौहान 40 वर्ष अपनी पत्नी ममता देवी 32 वर्ष, बेटियों शिवानी 13 वर्ष, सोनाली 8 वर्ष और बेटे शिवा 6 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से पत्नी के भाई के घर राखी बंधवाने के लिए राऊतपार रघेन जा रहे थे। दोपहर में जब वे पिपरा चौराहे के पास पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी सड़क किनारे खड़ा एक पुराना जर्जर पेड़ अचानक टूटकर उनकी बाइक पर गिर गया।
इस हादसे में संतोष चौहान और उनके छह वर्षीय बेटे शिवा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कटर की मदद से पेड़ काटकर परिवार को बाहर निकाला। लार थाना प्रभारी उमेश वाजपेयी ने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घायल ममता देवी, शिवानी, और सोनाली को प्राथमिक उपचार के लिए लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।