राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री सिंधिया, बोले-उनसे पुराना नाता समिट को लेकर कहा विकास के नए दरवाजे खुलेंगे

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शाम राजभवन पहुंचकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। दोनो के बीच करीब आधे घंटे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भेंट करने के बाद राज भवन से बाहर निकले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मेरा राज्यपाल से काफी पुराना नाता रहा है। उनसे बहुत दिनो से मिलने की आशा थी। हर बार सुखद मुलाकात रहती है। उनसे बहुत सारा ज्ञान प्राप्त हुआ, दूर संचार विभाग को लेकर भी लेकर काफी चर्चा हुई है।
वही मध्य प्रदेश सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह मध्य प्रदेश के विकास के लिए यह काफी अहम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश के विकास को लेकर प्रधानमंत्री की गहरी रुचि है,और उनके नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है।
वही देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टिप्पणी करने से पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। अगर इतिहास के पन्ने को पलट कर देखें तो 2014 या उससे पहले महंगाई दर क्या थी यह भी उन्हें देखना चाहिए।