Share Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक उछला, इन शेयरों में भी तेजी

Share Market: नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 14 मई 2025 को जोरदार शुरुआत की। मंगलवार को भारी मुनाफावसूली के बाद आज बाजार ने प्री-ओपन सेशन से ही रिकवरी के संकेत दिए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखी गई, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा।
Share Market: सुबह 9:21 बजे बाजार खुलने के साथ खरीदारी का रुझान तेज हुआ। बीएसई सेंसेक्स 401.81 अंक (0.50%) चढ़कर 81,550.03 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 116.20 अंक (0.47%) की बढ़त के साथ 24,694.55 पर कारोबार करता दिखा। अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल रहा, जिसमें अदाणी एंटरप्राइजेज 9:28 बजे 1.36% और अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.25% ऊपर थे।
Share Market: खुदरा महंगाई दर में कमी से बाजार में उत्साह देखा गया। ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और पीएसई सेक्टरों में तेजी रही। सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस और एसबीआई टॉप गेनर्स रहे। वहीं, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एचयूएल और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे।
Share Market: मंगलवार को सेंसेक्स 1,281 अंक (1.55%) गिरकर 81,148.22 और निफ्टी 346 अंक (1.39%) फिसलकर 24,578.35 पर बंद हुआ था। लेकिन आज प्री-ओपन से ही बाजार में जोश दिखाई दिया।