Share Market: व्यापार जंग के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर

Share Market: मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ एलान ने वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी है। चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बढ़ी व्यापार जंग की आशंकाओं ने भारतीय शेयर बाजार को भी प्रभावित किया। बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 554.02 अंक लुढ़ककर 73,673.06 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 178.85 अंक फिसलकर 22,357 पर आ गया।
Share Market: एशियाई बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच यह गिरावट अनुमानित थी। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक तनाव और घरेलू निवेशकों की नजर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर होने से बाजार पर दबाव बढ़ा। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,994.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिसने बाजार की चाल को और प्रभावित किया।
Share Market: किन कंपनियों का हाल रहा?
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, सन फार्मा, एलएंडटी और एनटीपीसी घाटे में रहीं। वहीं, पावर ग्रिड, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बढ़त हासिल की। व्यापार जंग के इस दौर में निवेशकों की सतर्कता और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता बाजार की दिशा तय कर रही है।