10 साल बाद दोबारा शुरु हुई लापता MH370 विमान की तलाश, किस रहस्य से पर्दा हटाना चाहती है सरकार, पढ़ें पूरी खबर
- Pradeep Sharma
- 21 Dec, 2024
कुआलालंपुर। missing MH370 plane: 8 मार्च 2014 को 239 यात्रियों के साथ कुआलालंपुर से बीजिंग जा रही मलेशियन एयरलाइंस की फ्लाइट
कुआलालंपुर। missing MH370 plane: 8 मार्च 2014 को 239 यात्रियों के साथ कुआलालंपुर से बीजिंग जा रही मलेशियन एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 टेकऑफ के कुछ देर बाद रडार से गायब हो गई थी। तब से लेकर अब तक इस विमान के गायब होने का रहस्य बना हुआ है। अब 10 साल बाद मलेशियाई सरकार ने दोबारा से इसकी जांच शुरु कर दी है।
missing MH370 plane: मलेशिया के परिवहन मंत्री एंथनी लोक के अनुसार मलेशियाई सरकार ने अमेरिकी कंपनी ओशन इंफिनिटी के साथ 'नो फाइंड, नो फी' मॉडल पर एक नई डील को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस समझौते के तहत, 2025 में दक्षिणी हिंद महासागर के 15,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विमान की फिर से तलाश शुरू की जाएगी।
missing MH370 plane: क्या हुआ था उस दिन फ्लाइट नंबर MH370 के साथ
मलेशियन एयरलाइंस की फ्लाइट MH370, जो 239 यात्रियों के साथ 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जा रही थी, टेकऑफ के कुछ देर बाद रडार से गायब हो गई थी। सैटेलाइट डेटा से संकेत मिले कि विमान अपने तय रूट से भटककर दक्षिणी हिंद महासागर की ओर चला गया और वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

