"राजपाल यादव का जन्मदिन: कॉमेडी किंग की जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से और अनकही बातें"...

- Rohit banchhor
- 16 Mar, 2025
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं।
मुंबई: Rajpal Yadav Birthday: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। राजपाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘जिंदगी का सफर’ और ‘तुमको न भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं।
Rajpal Yadav Birthday: विलेन से बने कॉमेडी किंग शुरुआती दौर में राजपाल को छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन साल 2000 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। फिल्म में उन्होंने ‘सिप्पा’ नामक विलेन का किरदार निभाया, जिससे उन्हें खूब सराहना मिली। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार, सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की और अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों के दिलों पर छा गए।
Rajpal Yadav Birthday: जेल तक पहुंची कहानी फिल्मी करियर के अलावा राजपाल यादव की जिंदगी में विवाद भी रहे हैं। साल 2010 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर फिल्म ‘अता-पता-लापता’ बनाई, जिसके लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये का लोन लिया। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह समय पर लोन नहीं चुका पाए, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें तीन महीने की सजा सुनाई। हालांकि, 10 दिन की सजा काटने के बाद उन्हें बेल मिल गई थी।
Rajpal Yadav Birthday: पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं
राजपाल यादव की निजी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। उनकी पहली शादी लखीमपुर की करुणा यादव से हुई थी, लेकिन बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। इसके बाद कनाडा की रहने वाली राधा यादव से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने 2003 में शादी कर ली और आज वे अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।