Raipur City News : हलवाई लाइन में फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद...

- Rohit banchhor
- 10 Feb, 2025
जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ा और घटना में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल भी जब्त की।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के हलवाई लाइन इलाके में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान तैफुद्दीन उर्फ टप्पू 23 वर्ष और मोहम्मद कलीम 22 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के दौरान आरोपियों ने हवाई फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ा और घटना में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल भी जब्त की।
Raipur City News : बता दें कि घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र के मटका लाइन में हुई, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देश पर 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।
Raipur City News : गिरफ्तार आरोपी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू अफरोज बाड़ी, मौदहापारा और मोहम्मद कलीम कबाड़ी चौक, वीडियो वर्ल्ड, मौदहापारा के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ा। इस घटना के समय हलवाई लाइन स्थित दरगाह हजरत सैय्यद कुतुब शाह वली में उर्स का आयोजन चल रहा था, जहां शहर के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।
Raipur City News : हालांकि, फायरिंग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है और आगे की जांच जारी है।