Raipur City News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त जारी की, एम्स में 514 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की...

- Rohit banchhor
- 25 Oct, 2024
राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के माध्यम से लाखों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।
Raipur City News : रायपुर। दिवाली के पहले महिलाओं के लिए बड़ी सौगात के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त जारी की। इस अवसर पर उन्होंने रायपुर के एम्स के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यहां राष्ट्रपति ने 10 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 514 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। उन्होंने नए चिकित्सकों और पैरामेडिकल छात्रों को उनके पेशे की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की प्रेरणा दी।
Raipur City News : अपने उद्बोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन में दया, करूणा और संवेदना के मूल्यों का महत्व अधिक होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को इन मानवीय गुणों को अपने कार्य में शामिल करने की सलाह दी। राष्ट्रपति ने इस बात पर बल दिया कि जनकल्याण के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एम्स रायपुर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चलित क्लीनिकल डिसीज सपोर्ट सिस्टम, और सिकलसेल क्लिनिक के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
Raipur City News : राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के माध्यम से लाखों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक दशक में मेडिकल कॉलेजों और एमबीबीएस, पीजी सीटों की संख्या में वृद्धि हुई है और नए एम्स की स्थापना से देश की चिकित्सा सुविधाओं में सुधार आया है।
Raipur City News : एम्स रायपुर की उपलब्धियों की सराहना-
राज्यपाल रमेन डेका ने इस अवसर पर सभी स्नातक छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और एम्स रायपुर की उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने बताया कि एम्स रायपुर ने चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त की है और राष्ट्रीय रैंकिंग में 38वां स्थान प्राप्त किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान एम्स रायपुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश के नागरिकों को उच्च-स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं।
Raipur City News : वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में योगदान-
राष्ट्रपति मुर्मु ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को रेखांकित करते हुए कहा कि नए चिकित्सक इस लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने सभी छात्रों को समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के अपने योगदान के लिए प्रेरित किया और इसे राष्ट्र निर्माण के रूप में देखा। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, एम्स रायपुर के अध्यक्ष प्रो. जॉर्ज ए डिसूजा, और कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार जिंदल सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।