MP News : नकाबपोश लुटेरों ने सरकारी शिक्षक को बंधक बनाकर लूटी नकदी और गहने, दूधवाले ने बचाई जान

- Rohit banchhor
- 25 Aug, 2025
थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
MP News : पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। करही रोड के गायत्री नगर में रहने वाले शासकीय शिक्षक राजेंद्र कुमार कोंदर (40) के साथ देर रात 4-5 नकाबपोश लुटेरों ने मारपीट और लूटपाट की। लुटेरों ने शिक्षक को बेरहमी से पीटा, रस्सी से बांधा, और नकदी, सोने-चांदी के गहने और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। सुबह दूधवाले की सतर्कता से शिक्षक की जान बची।
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र कुमार कोंदर शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक हैं और करही रोड पर राजू सौदागर के मकान में किराए पर रहते हैं। रक्षाबंधन के बाद उनका परिवार गांव अजयगढ़ गया हुआ था, इसलिए वह घर में अकेले थे। 24 अगस्त की रात करीब 2 बजे, 4-5 नकाबपोश लुटेरे उनके घर में घुस आए। राजेंद्र ने बताया कि वह सो रहे थे, तभी एक बदमाश ने उनकी गर्दन पर वार किया, जिससे उनकी नींद खुल गई। जागते ही लुटेरों ने गाली-गलौज शुरू की और सोने-चांदी के बारे में पूछा। जब राजेंद्र ने इनकार किया, तो एक लुटेरे ने कट्टे की बट से उनकी पीठ पर हमला किया।
लुटेरों ने राजेंद्र को घसीटकर दूसरे कमरे में ले जाया और डराने-धमकाने के बाद उनकी पेंट की जेब से 5,000 रुपये नकद, दो सोने की अंगूठियां, और अलमारी से चांदी की पायल लूट ली। इसके अलावा, लुटेरों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। लूटपाट के बाद बदमाशों ने राजेंद्र को खटिया से रस्सी से बांध दिया और धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। इसके बाद लुटेरे फरार हो गए।
सुबह जब दूधवाला दूध देने आया और राजेंद्र ने उसकी आवाज का जवाब नहीं दिया, तो उसे शक हुआ। दूधवाले ने पास की किराना दुकान के मालिक रूप प्रताप शर्मा को बुलाया, जिन्होंने दरवाजा खोलकर राजेंद्र को बंधा हुआ पाया। रूप प्रताप ने तुरंत रस्सियां खोलीं और पुलिस को सूचना दी। राजेंद्र को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पवई पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।