Raipur City News : यूनिफाइड कमांड बैठक में CM साय ने कहा- 2026 तक नक्सलवाद होगा खत्म, विकास और सुरक्षा पर जोर

- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2025
सीएम साय ने दृढ़ संकल्प जताया कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर लिया जाएगा।
Raipur City News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 9 सितंबर 2025 को नवा रायपुर के सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम साय ने दृढ़ संकल्प जताया कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर लिया जाएगा।
नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई-
मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में दो प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। पहला, नक्सलवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाइयों की समीक्षा और दूसरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों के माध्यम से स्थानीय लोगों का विश्वास जीतना। सीएम साय ने कहा, “हमारी सुरक्षा बलों ने बहुत मुस्तैदी से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। पिछले डेढ़ वर्ष में 1,428 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 205 मुठभेड़ों में 427 नक्सली मारे गए हैं, और 64 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है।
विकास कार्यों पर विशेष जोर-
सीएम साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने बताया कि ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत 146 गांवों में 18 प्रकार की सामुदायिक सेवाएं और 25 सरकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। इनमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। “हमारा लक्ष्य है कि गांव-गांव तक विकास पहुंचे और स्थानीय लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़े। बस्तर को शांति और समृद्धि का केंद्र बनाना हमारी प्राथमिकता है,” सीएम ने कहा।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी-
बैठक में उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव (गृह) मनोज कुमार पिंगुआ, और मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत मौजूद थे। इसके अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारतीय वायुसेना, और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
2026 तक नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प-
मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में तय किए गए मार्च 2026 के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा, “हमारा संकल्प है कि छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करेंगे। इसके लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाइयों के साथ-साथ विकास योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है।” उन्होंने बस्तर में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।