Raipur Accident : नशे में धुत ड्राइवर ने हाईवा नदी में गिराया, बड़ा हादसा टला

- Rohit banchhor
- 17 Aug, 2025
हादसे के दौरान ट्रक ने घाट के पास स्थित एक पान ठेले को भी टक्कर मारी, लेकिन गनीमत रही कि ठेले पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
Raipur Accident : रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट के पास रविवार सुबह एक खतरनाक हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर खारून नदी में जा गिरा। यह हाईवा अमलेश्वर से रायपुर की ओर आ रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया। हादसे के दौरान ट्रक ने घाट के पास स्थित एक पान ठेले को भी टक्कर मारी, लेकिन गनीमत रही कि ठेले पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक, हाईवा चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण वह ट्रक को नियंत्रित नहीं कर सका। ट्रक के ब्रिज से सीधे नदी में गिरते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि यदि ट्रक की दिशा में जरा सा भी बदलाव होता, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे।
पान ठेले के संचालक ने बताया, हम लोग सुबह के समय ठेले पर थे, तभी अचानक ट्रक तेजी से आया और टक्कर मारकर नदी में जा गिरा। यह एक चमत्कार ही है कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने हाईवा चालक को हिरासत में ले लिया है और नशे में वाहन चलाने के आरोप में जांच शुरू कर दी है।