Rain Alert in CG: छत्तीसगढ़ के 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना

Rain Alert in CG: रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले चार दिनों से प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, साथ ही राजधानी रायपुर में भी आज सुबह से बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर समेत सभी संभागों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी:
Rain Alert in CG: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी रायपुर, बालोद, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, सूरजपुर, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, महासमुंद, धमतरी, कोरिया, गरियाबंद, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही, बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। इन जिलों के निवासियों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।