एमपी कांग्रेस का आरोप प्रदेश में भ्रष्टाचार कर रही बीज कंपनियां, कांग्रेस करवाएगी किसानों का फिजिकल वेरीफिकेशन

- VP B
- 27 Jul, 2024
“धान के खेत में सोयाबीन लगाया जा रहा है। कुछ अधिकारी बीज प्राधिकरण में पिछले 15 सालों से डटे हुए हैं और राज्य में कमीशन का एक खेल चल रहा है।
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया है। जीतू पटवारी ने आज भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों को सरकार नकली बीज दे रही है। जीतू पटवारी ने बीज कंपनियों को लेकर कहा कि, “प्रदेश में बीज कंपनियां भ्रष्टाचार कर रही हैं। दो कंपनियां एक ही किसान से फर्जी तरीके से बीज खरीद कर रही हैं। इस तरह के करीब 100 से अधिक केस सामने आ चुके हैं।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि “धान के खेत में सोयाबीन लगाया जा रहा है। कुछ अधिकारी बीज प्राधिकरण में पिछले 15 सालों से डटे हुए हैं और राज्य में कमीशन का एक खेल चल रहा है। इस खेल में मंत्री को 25 फीसदी कमीशन मिल रहा है। जिसमें बीज प्राधिकरण को 5 फीसदी कमीशन मिलता है। बीज कंपनियों ने किसानों से लगभग चार से पांच हजार करोड़ तक कमाए हैं। कांग्रेस पार्टी इस भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि बीज कंपनियों ने किसानों से 4000- 5000 करोड़ तक कमाए है। प्रदेशभर के गरीब किसानों से ये पैसा कमाया गया है। Eow ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। बीज कंपनियों ने सबको कमीशन बांटा है। मंत्री से लेकर संतरी तक सबको कमीशन बांटा गया है। कांग्रेस इस मामले में किसानों का फिजिकल वेरीफिकेशन करवाएंगी।