Breaking News
:

Kunal Kamra Shivsena Controversy: कुणाल कामरा के शो से भड़की शिवसेना: होटल में तोड़फोड़, FIR दर्ज

Kunal Kamra Shivsena Controversy

Kunal Kamra Shivsena Controversy: मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का हालिया शो विवादों के घेरे में आ गया है। अपने कार्यक्रम 'नया भारत' में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद कामरा के खिलाफ शिवसेना ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने इसे शिंदे की छवि खराब करने की साजिश बताते हुए धमकियां दीं, विरोध प्रदर्शन किए और मुंबई पुलिस में FIR दर्ज करवाई।


Kunal Kamra Shivsena Controversy: विवाद की शुरुआत

कामरा ने अपने शो में शिंदे के बीजेपी के साथ गठबंधन और 2022 में शिवसेना से अलगाव पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। वायरल हुए इस वीडियो के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में उस होटल में तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी। कार्यकर्ताओं ने कामरा की तस्वीरें भी जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।


Kunal Kamra Shivsena Controversy: शिवसेना का आरोप

शिवसेना ने इसे सुनियोजित हमला करार देते हुए कामरा के साथ-साथ शिवसेना (UBT) के संजय राउत, आदित्य ठाकरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पार्टी नेता राहुल कनाल ने दावा किया कि यह शिंदे को बदनाम करने की "पूर्व नियोजित साजिश और भुगतान आधारित अभियान" का हिस्सा है। उनकी शिकायत में कहा गया, "कामरा ने जनभावनाओं को ठेस पहुंचाई, अभद्र टिप्पणियां कीं और शिंदे के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए, जो गैरकानूनी हैं।"


Kunal Kamra Shivsena Controversy: FIR और धमकियां

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई और दो दिनों के भीतर माफी मांगने की चेतावनी दी। पटेल ने कहा, "अगर कामरा दो दिनों में शिंदे से माफी नहीं मांगते, तो शिवसैनिक उन्हें मुंबई में कहीं भी चैन से नहीं घूमने देंगे। उनका मुंह काला किया जाएगा और यह मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा।" वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने भी धमकी दी, "हम कल सुबह 11 बजे कामरा की पिटाई करेंगे।" वहीं, सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "हम देशभर में कामरा को खोजेंगे और उन्हें भारत छोड़ने पर मजबूर कर देंगे।"


Kunal Kamra Shivsena Controversy: होटल में हंगामा

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार के होटल में घुसकर कुर्सियां तोड़ीं और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया।


Kunal Kamra Shivsena Controversy: उद्धव गुट का समर्थन

शिवसेना (UBT) ने कामरा का पक्ष लेते हुए हमले की निंदा की। संजय राउत ने वीडियो शेयर कर गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को "नाकाम" बताया। आदित्य ठाकरे ने कहा, "शिंदे पर बना गाना शत-प्रतिशत सच था। सिर्फ असुरक्षित कायर ही ऐसे गाने पर प्रतिक्रिया देगा।"


Kunal Kamra Shivsena Controversy: कामरा का पुराना विवाद

2020 में, कामरा ने इंडिगो फ्लाइट में अर्णब गोस्वामी से बहस की थी, जिसके बाद उन्हें छह महीने के लिए उड़ान से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस घटना के बाद कई एयरलाइंस ने भी उन पर बैन लगाया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और कामरा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह विवाद महाराष्ट्र की सियासत में नया तूफान ला सकता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us