IND vs BAN 1st Test Day2: शतक से चूके जडेजा, भारत 376 रनों पर ढेर, लंच ब्रेक तक बांग्लादेश के तीन विकेट गिरे

IND vs BAN 1st Test Day2: खेल डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 376 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 113 रनों की प्रभावशाली पारी खेली, साथ ही रविंद्र जडेजा ने 86 और यशस्वी जायसवाल ने 56 रन बनाए।
बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश टीम को भी बुमराह और आकाशदीप ने शरुआती झटके दे दिए है। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में शादमान इस्लाम के स्टम्स उड़ा कर भारत को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद आकाशदीप ने जाकिर हसन और मोमिनउल हक को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया है। दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक बांग्लादेश 26 रनों पर 3 विकेट गँवा चुकी है।
IND vs BAN 1st Test Day2: पहले दिन 144 के स्कोर पर भारत ने 6 विकेट खो दिए थे, लेकिन अश्विन और जडेजा ने 7वें विकेट के लिए 199 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुँचाया।पहले दिन भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद 339 रन बनाए, जिसमें अश्विन (102*) और जडेजा (86*) ने उल्लेखनीय बल्लेबाजी की।
IND vs BAN 1st Test Day2: भारत की शुरुआत खराब रही, जिसमें रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0), और विराट कोहली (6) के विकेट जल्दी गिर गए। हसन महमूद ने पहले सत्र में 20 ओवर में 83 रन देकर 4 विकेट लिए।
IND vs BAN 1st Test Day2: दूसरे सत्र में भी भारत को राहत नहीं मिली; ऋषभ पंत (39) और यशस्वी जायसवाल (56) के आउट होने से टीम दबाव में आ गई। हालांकि, अश्विन और जडेजा की साझेदारी ने भारतीय पारी को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।